तीन माह से फरार स्थायी वारंटी रेसुब प्रभारी की सक्रियता से रेसुब अनूपपुर के हत्थे 10 मीटर वायर सहित चढ़ा

अनूपपुर। बिलासपुर । (वायरलेस न्यूज) रेसुब अनूपपुर ने एक ऐसे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसके कब्जे से रेल्वे का कई मीटर चोरी का तार भी बरामद हुआ है फिलहाल आरोपी को कल रेल्वे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट अनूपपुर प्रभारी निरीक्षक एम एल यादव ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि पोस्ट में पदस्थ उपनिरीक्षक बिसन सिंह को मुखबिर से एक स्थायी वारंटी की यही होने की पुख्ता जानकारी मिने पर बल की टीम ने बताए गया स्थान में दबिश देकर आरोपी को गुरुवार दिनांक 21 जुलाई .22 को माननीय महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिंहा आरपीएफ बिलासपुर और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला आरपीएफ बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में पोस्ट प्रभारी के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक बिसन सिंह और प्रधान आरक्षक अनिल कुमार दुबे, सतीश मिंज और आरक्षक डी एस मरावी के द्वारा अनुपपुर आरपीएफ पोस्ट के एक स्थाई वारंटी राजकुमार ढीमर उर्फ राजकुमार बर्मन को 10 मीटर रेलवे सिगनल केबल तार के साथ पकड़ा गया आरोपी अपराध क्रमांक 05/2022 दिनांक 2/42022 धारा 3 (अ) रेल्वे अवैध कब्जा अधिनियम का फरार आरोपी था जिसमे 60 मीटर की रेल्वे केबलिंग वायर चोरी हुई थी जिसमे 50 मीटर वायर अन्य पकड़ाए आरोपियों के कब्जे से रेसुब अनूपपुर ने जप्त की थी । और वारंट तामिली के साथ साथ पोस्ट के अपराध में सलग्न कर पूरी रिकवरी कर ली गई और आरोपी को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।