रेसुब नागपुर मंडल का जन जागरूक अभियान …… गोंदिया स्टेशन में रेसुब के नुक्कड़ नाटक को देखने यात्रियों की उमड़ी भीड़

गोंदिया।( वायरलेस न्यूज़) गुरुवार को रेसुब की एक विशेष नुक्कड़ नाटक टीम ने गोदिया स्टेशन में एक नुक्कड़ नाटक कर रेल यात्रियों को जहरखुरानी, यात्री सामानों की चोरी, महिला यात्रियों की सुरक्षा और यात्री सहायता रेल मदद नंबर 139 एवं मेरी सहेली अभियान के बारे जागरूक किया । इस संबन्ध में नुक्कड़ टीम के लीडर रेसुब नागभीड़ प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 21जुलाई 22 को 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में
श्री ए एन सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, दपुमरे, बिलासपुर एवं श्री पंकज चुघ, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब नागपुर के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक पीएन रायसेड़ाम, प्रधान आरक्षक सुभाष थोमरे, प्रधान आरक्षक चुन्नीलाल एवं प्रधान आरक्षक डब्लू जी भेड़ारकर बल सदस्यों द्वारा निरीक्षक नागभीड़ पीसी शर्मा के नेतृत्व मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रेलवे स्टेशन गोंदिया के मुख्य प्रवेश द्वार एवं पीएफ संख्या 03-04 पर समय 10.30 बजे से 12.00 बजे तक रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल की टीम के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रेल यात्रियों को जहरखुरानी, यात्री सामानों की चोरी, महिला यात्रियों की सुरक्षा और यात्री सहायता रेल मदद नंबर 139 एवं मेरी सहेली अभियान के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटक को देखने यात्रियों की गोंदिया स्टेशन में भीड़ इकठ्ठी हो गई । हर कोई इस जन जागरूकता वाले नाटक को देख रहा था।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries