चर्च निर्माण का विरोध, निगम का घेराव


पुष्पेन्द्र श्रीवास। कोरबा मंदिर के सामने किए जा रहे हैं चर्च के निर्माण को अवैध बताया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में की गई शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लेने और निर्माण नहीं रोकने से नाराज भाजपाइयों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव कर दिया है। नगर निगम पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क पर दुपहिया वाहनों को खड़ा कर आवागमन भी बाधित कर दिया गया है। नगर निगम के के साकेत परिसर के भीतर घुसने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर आजमाइश की जा रही है वहीं इन्हें नियंत्रित करने में पुलिस बल जुटा हुआ है मौके पर तनाव के हालात निर्मित हैं।
बता दें कि वार्ड 12 (शारदा विहार-अमरैयापारा) के श्री कृष्ण मंदिर के सामने निर्माणाधीन चर्च का विरोध हो रहा है। ऐसे वार्ड में निर्माण किया जा रहा है, जहां क्रिश्चियन समुदाय के लोग ही नहीं रहते हैं जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में धन के प्रलोभन द्वारा धर्मांतरण करने का प्रयास निश्चित ही किया जाएगा

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief