अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़ 23 जुलाई 2022) अनूपपुर– राजेंद्रग्राम राजमार्ग स्थित किरर घाट में भूस्खलन से व 22 व 23 जुलाई की मध्य रात्रि में वर्षा होने से चट्टान /पत्थरों के गिरने से व घाट की पहाड़ी में बड़े-बड़े पत्थर अटके होने से

दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देश के बाद एमपीआरडीसी द्वारा सक्रियता से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तकनीकी मापदंडों के अनुरूप मार्ग को साफ करने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों के देखरेख में कार्य किया जा रहा है कार्य लगभग एक सप्ताह में होने की संभावना है सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर अनूपपुर से किरर घाट सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित किए जाने संबंधी कार्य आदेश क्रमांक 3199 दिनांक 6 जुलाई 2022 को दृढ़ता से पालन के आदेश अपर जिला दंडाधिकारी श्री सरोधन सिंह ने जारी किए हैं

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और मोदी ग्रुप टीम से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/V8cjppBw4QmWyicW6

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief