शहडोल। बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज)शहडोल रेसुब प्रभारी की सक्रियता से जबलपुर मध्यप्रदेश के तीन गांजा तस्करों को जीआरपी की टीम के साथ रेल्वे स्टेशन शहडोल से तीनों तस्करों को हजारो के गांजे के साथ पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है।

इस संबन्ध में रेसुब शहडोल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष यादव ने वायरलेस न्यूज़ को मोबाइल से बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना आधार पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल व जीआरपी थाना शहडोल के अधिकारी व कर्मचारियों की संयुक्त कार्यवाही दौरान दिनांक 22.07.2022 को प्लेटफार्म न. 3 पर अमरकंटक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12853 के रेलवे स्टेशन शहडोल आगमन से पूर्व समय करीब 1:30 बजे चेकिंग दौरान प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच स्थित बाथरूम के पास सीमेंट बेंच पर तीन व्यक्ति बैठे मिले, वर्दी धारियों को अपनी ओर आते देख डरे-सहमे दिखे संदिग्ध अवस्था में पाकर उनका नाम पता पूछने पर धर्मेंद्र कुमार बर्मन पिता मंगल लाल उम्र 29 वर्ष, नीरज बर्मन पिता कोदी लाल बर्मन उम्र 27 वर्ष, संजय बर्मन पिता राम प्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी खिरहनी कला, वार्ड नंबर 8, जिला जबलपुर निवासी होना बताया तथा अमरकंटक एक्सप्रेस से जबलपुर जाना बताया, उनके पिट्ठू बैग चेक करने पर टेप से चिपके पैकेट होना पाया, जिसमें चेकिंग दौरान 7 किलो गांजा (मूल्य लगभग ₹70000) होना पाया, रेलवे स्टेशन शहडोल में मौके पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय रेल पुलिस थाना शहडोल ले जाया गया। धारा 8/20 NDPS एक्ट लगाकर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त आरोपियों को गांजा सहित पकड़ने में मुख्य भूमिका रेल सुरक्षा बल से सहायक उप निरीक्षक डीपी राव, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार वाडेकर तथा शासकीय रेल पुलिस थाना शहडोल से सहायक उप निरीक्षक जेठू सिंह, आरक्षक 559 मेहताब बघेल, आरक्षक 58 नीमसार सिंह तोमर की अहम भूमिका रही। रेसुब जीआरपी की सँयुक्त कार्यवाही से गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप