सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना के द्वारा राष्ट्रपति श्रीमति मुर्मू जी को जीत पर बधाई दी

बेलगहना- (वायरलेस न्यूज़) सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना मे आज आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने कि ख़ुशी मे महाविद्यालय मे चॉक्लेट ( मिठाई) बाटी गई इस मौके पर महाविद्यालय के सह प्राचार्य संदीप कला खान्डे एवं स्टॉफ के सभी सहायक प्राध्यापक गण नितेश कुमार ,वीरेंद्र साहू ,आदित्या कुमार भारती ,हिमान्शी गुप्ता ,नीलिमा गुप्ता रूद्र प्रताप सिंह सविता पारकर ,जानकी पनरिया,एवं सभी छात्र/छात्रा मुकेश्वर ,राजकुमार ,हितेश बंजारे ,राशि गुप्ता ,पूजा, सरस्वति ,मीरा श्रीवास , रमा ,फिजा, प्रीति यादव ,प्रीति सिंह , मंजूषा ,रानु लहरे, अंजलि कुर्रे ,प्रियंका जोशी , कामनी मरावी , आदि सभी छात्रा उपस्थित रहे ।
आज आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर देश गर्वित है जिसमें बड़ी सख्या मे छात्र /छात्रा महाविद्यालय मे उपस्थित रह कर बधाई दिये ।