रायपुर (वायरलेस न्यूज़ ) प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न जस्टिस गौतम भादुड़ी ने दिलाई न्यायिक कर्मचारी संघ के नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी को शपथ।

जिला न्यायालय जिला न्यायालय परिसर रायपुर के सभागृह में दिनांक 24 जुलाई 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ की नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जस्टिस गौतम भादुड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष बी लखमा रेड्डी भी इस मौके पर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव विधि एवं विधाई विभागश्री रामकुमार तिवारी एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर श्री संतोष शर्मा तथा अन्य न्यायाधीश गणों की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई नवीन प्रांत अध्यक्ष युद्धेश्वर ठाकुर प्रांतीय सचिव के रूप में बिलासपुर के धीरज पलेरिया एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष के रूप में धमतरी जिला न्यायालय के नागेश्वर सिंह मौर्य ने शपथ ग्रहण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी ने कहा की न्यायिक कर्मचारी अन्य कर्मचारियों के अपेक्षा 3 गुना अधिक कार्य करते हैं । उनके समक्ष जो भी समस्याएं आएंगी वह उसका त्वरित निराकरण करने का प्रयास करेंगे उन्होंने न्यायिक कर्मचारियों के लिए विशेष स्नेह जताया तथा कथा कर्मचारियों के किसी भी प्रकार की समस्याओं को निराकरण करने हेतु प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी लखमा रेड्डी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष न्यायिक कर्मचारियों की वेतन विसंगति के संबंध में याचिका दायर की गई है जिसकी सुनवाई अगले माह होना है जिसका निराकरण भी होने की पूर्ण संभावना है इससे पूरे भारतवर्ष के न्यायिक कर्मचारियों के वेतन विसंगति पर कोई ना कोई सकारात्मक आदेश होगा। उन्होंने उन्होंने यह भी बताया की शेट्टी कमीशन की पूर्ण अनुशंसा लागू नहीं हुई है इस संबंध में उन्होंने प्रत्येक उच्च न्यायालय से पत्राचार भी किया है उन्होंने कर्मचारियों की कमी के संबंध में भी राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिलना बताया। नवीन प्रांतीय अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया की वह पिछले दो कार्यकाल से अध्यक्ष थे तथा फिर से उन पर पूरे प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों ने विश्वास जताया है जिसके लिए वह संघर्षरत रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 400 न्यायिक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय मसीह प्रचार सचिव एवं प्रांतीय प्रवक्ता संतु साहू के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन संरक्षक शरद पटेल के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रांतीय सलाहकार राकेश सोनी अंबिकापुर प्रांतीय संरक्षकश्री पुरेश देवांगन न्यायालय अधीक्षक जगदलपुर परमेश्वर रजक न्यायलय अधीक्षक रायगढ़ उपस्थित इसी के पश्चात शाम 4:00 बजे से प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सचिव के द्वारा आहूत की गई उक्त बैठक में धीरज पले रिया ने पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को संबोधित संबोधित कर बताया की कर्मचारियों से संबंधित जिलेवार समस्याएं शीघ्र प्रेषित करें राखी उन्हें माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष निराकरण हेतु रखा जा सके। बैठक में बैठक में अंतर मंडलीय स्थानांतरण विभागीय अपीलों का निराकरण लोक अदालत में समस्त कर्मचारियों के भत्ते हेतु तथा ड्रेस एलान सेतु राशि बढ़ाए जाने के संबंध में चर्चाएं हुई। बैठक में बिलासपुर की ओर से श्रीमती नील कुंवर सिन्हा महिला प्रतिनिधि केदार रजक श्री कन्हैया लाल रजक एवं रोहित नेताम लोकेश तिवारी एवं विजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.08.01मुख्यमंत्री ने उड़िया समाज की सांस्कृतिक परंपरा ‘नुवाखाई’ को मान्यता देकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता को सम्मानित किया : पुरन्दर मिश्रा नुवाखाई (ऋषि पंचमी) पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित पर विधायक पुरन्दर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
Uncategorized2025.08.01छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म जमा करने की प्रकिया प्रारंभ*