जगदलपुर ( अरुण पाढ़ी वायरलेस न्यूज़) थाना कोतवाली मे आज शेर के नकली बिर नख व नाखून बेचने वाले को पकड़ने में सफलता हासिल की

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आकांक्षा हॉटल के पास मोती तलाब पारा मे दिलीप बनिक ने जंगली जानवर का नकली बिर नख व नाखून को बिमारी से निजात मिलता है कह कर प्रार्थी को नकली सामान कुछ पैसों के लिए बेच कर धोखाधड़ी करने की सुचना मिली

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम को भेजकर तत्काल खोजबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया

आरोपी के नाम दिलिप बनिक 42 वर्ष महारानी वार्ड एफ सी आई गोदाम के पिछे, ओप्पू बर्मन 48 वर्ष महारानी वार्ड शहीद पार्क के सामने जगदलपुर के रहने वाले हैं आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा लगाकर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief