जगदलपुर 22 जनवरी 2021
वायरलेस न्यूज जगदलपुर /
बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा के बेनी फर्नाडीस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि मोर्चा द्वारा आज 21 जनवरी को अवैध नियुक्ति मामले में कमिश्नर को ज्ञापन सौपा गया है।
ज्ञापन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदलपुर में वर्ष 2014 से जुलाई 2018 तक 403 व्यक्तियों की कलेक्टर दर में नियम विरुद्ध नियुक्ति देने एवं 3 लोगों को अवैध अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के विषय में सन लिप्त लिपिकों को निलंबित करने एवं इस विषय में जांच कमेटी गठित करने की मांग को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया है ।
इस अवसर पर बेनी फर्नाडिस ,आरिफ पवार, सुजीत नाग, सतीश वानखेडे ,मनीराम अजय तकुल सोमधर नाग,आसाराम नाग , कमल बघेल मंगल राम नाग उपस्थित थे। जारी विज्ञप्ति के द्वारा फर्नाडिस ने कहा है की कलेक्टर के जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेखित है जो नियुक्ति की गई है वह फर्जी है ऐसे में संलिप्त लिपिकों को निलंबित कर जांच कमेटी बैठे और उन्हें बर्खास्त किया जाए माननीय प्रशासन इस दिशा में उचित कार्यवाही कर भ्रष्टाचार को करारा जवाब दें।