रायपुर (वायरलेस न्यूज) रेलवे सुरक्षा बल टॉस्क टीम रायपुर एवं शासकीय रेल पुलिस रायपुर द्वारा चोरी के एक आरोपी को चोरी के माल के साथ दबोचा गया।
श्री संजय गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन में तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी एम. के. मुखर्जी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ए. जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वी. सी. बंजारे, आरक्षक देवेश सिंह टॉस्क टीम रायपुर एवं जी. आर. पी. रायपुर के सहा. उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पटेल व प्रधान आरक्षक राजेन्द्र टोप्पो द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जिंदल गार्डन के पास एक व्यक्ति जितेन्द्र बाग वल्द आलेख बाग उम्र 21 वर्श साकिन आर वी एच कालोनी उड़िया बस्ती थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग. को एक चोरी के मोबाइल रियलमी नारजो 20ए कीमत 10,000/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दिनांक 23.12.2021 को गाड़ी संख्या 20823 अजमेर पुरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के एक यात्री से चोरी करना स्वीकार किया गया। यात्री द्वारा शासकीय रेल पुलिस थाना भुवनेश्वर उड़ीसा मे ंरिपोर्ट दर्ज कराने पर शुन्य में अपराध दर्ज कर क्षेत्राधिकार के आधार पर मामले को शासकीय रेल पुलिस रायपुर को अपराध दर्ज करने हेतु भेजा गया था।
गिरफ्तार व्यक्ति को शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर लाया गया जहां उसे पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 65/2022 दिनांक 30.06.2022 धारा 379 आईपीसी में संलग्न किया गया।