जांजगीर/चांपा ( वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी द्वारा चांपा में प्रारंभ किए गए उर्दू लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन एवं नगर पालिका अध्यक्ष जयThawait द्वारा किया गया नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद संतोष सिंह जबल और टीकम कंसारी उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मेमन के आतिथ्य में संपन्न हुआ उक्त अवसर पर मोतीलाल देवांगन ने उर्दू लाइब्रेरी के माध्यम से समाज में जागरूकता लाकर शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया पालिका अध्यक्ष द्वारा समाज द्वारा विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया लाइब्रेरी में उर्दू साहित्य के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए पुस्तके भी उपलब्ध कराई गई है उक्त लाइब्रेरी में सभी समाज के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी उक्त अवसर पर समाज के हाजी हनीफ खान हाजी असलम मेमन रफीक मेमन अख्तर सौदागर अजीज अशरफी शाहिद कादरी शाह आलम सुहान खान सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे