शहडोल। मध्यप्रदेश। (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज) शुक्रवार के दिन 7 जुलाई को रेसुब शहडोल ने जिले के 4 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को लवे कॉलोनी, शहडोल में स्थित उप मुख्य अभियंता (निर्माण) कार्यालय के सभागार में परिजनों को ससम्मान आमंत्रित कर शाल श्रीफल ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट शहडोल प्रभारी निरीक्षक मनीष यादव ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि शुक्रवार दिनांक 07.08.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव की 75वी वर्षगांठ पर आर.पी.एफ. के उच्चाधिकारियो के द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल द्वारा रेलवे कॉलोनी, शहडोल में स्थित उप मुख्य अभियंता (निर्माण) कार्यालय के सभागार में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कुल 4 परिवार व उनके सगे सबंधियों को आमंत्रित कर उनका स्वागत वंदन किया गया। इस स्वागत में उनके द्वारा लाए गए उनके परिवार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र पर पुष्पहार चढ़ाया गया तथा स्वागत स्वरूप उन्हे शाल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शहडोल नगर के करीबन 80-90 गणमान्य व वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे और उन सभी की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला शहडोल की जिलाधीश महोदया श्रीमती वंदना वैद्य, संभागीय कमांडेंट होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन शहडोल श्री एमके पंडरे, तहसीलदार सोहागपुर शहडोल श्री भरत सोनी, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) रेलवे शहडोल श्री प्रदीप तुराले, कार्यकारी अभियंता श्री प्रदीप शर्मा, रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल से निरीक्षक मनीष कुमार अपने मातहत अधिकारियों एवं बल सदस्यों के साथ एवं रेलवे स्टेशन शहडोल के समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रेलवे हेल्प लाईन नं. 139 का प्रचार-प्रसार किया गया एवं हर घर तिरंगा के बारे में भी अवगत कराया गया। जिलाधीश महोदया द्वारा भी शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही आरपीएफ की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की गई, कार्यक्रम के उपरांत प्रांगण में 20 पौधों का पौधरोपण किया गया, शहडोल नगर के सभी गणमान्य व वरिष्ठ नागरिको एवं द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम एवं आरपीएफ द्वारा इस अनूठी पहल की सराहना की गई आर.पी.एफ. एवं जिलाधीश महोदया द्वारा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।