बॉक्साइट उत्खनन के लिए प्रस्तावित जनसुनवाई स्थगित,मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
संसदीय सचिव यूडी मिंज और विधायक विनय भगत की पहल पर हुई कार्रवाई
जशपुर नगर जिले के बगीचा ब्लाक के पकरीटोली में बॉक्साइट उत्खनन के लिए 22 सितंबर को होने वाली जन सुनवाई को प्रदेश सरकार ने स्थगित कर दिया है। जानकारी देते हुए संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बताया कि विभिन्न समाचार माध्यमो से पाकरी टोली में बॉक्साइट उत्खनन के लिए जनसुनवाई होने की जानकारी मिली थी। इस पर उन्होंने और जशपुर के विधायक यूडी मिंज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जशपुर वासियों की भावनाओ से अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को इस जनसुनवाई को स्थगित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए यूडी मिंज ने कहा कि जशपुर और जशपुर वासियों से विशेष लगाव है। यहां के विकास और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हमेशा संवेदनशील रहते है। यूडी मिंज ने बताया भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जशपुर जिले के प्रवास के दौरान ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि स्थानीय निवासी और पंचायत की सहमति के बिना जिले में ना तो कोई कारखाना खुलेगा और ना ही किसी प्रकार का उत्खनन शुरू होगा। संसदीय सचिव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि 2006 में जब जिले बॉक्साइट उत्खनन के लिए लीज की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी,उस समय समय छत्तीसगढ़ में सरकार होने के बाद भी भाजपाई गहरी नींद में सोते रहे। अब,बेवजह की राजनीति कर भाजपाई लोगो को बरगलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन जशपुर की जनता सब देख और समझ रही है। यूडी मिंज ने कहा कि भाजपा को जशपुर हित में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताना चाहिए।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप