चौकसे कालेज बना छात्र छात्राओं की पहली पसंद

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सी जी बोर्ड और सीबीएससी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्नातक में प्रवेश के लिए चोकसे कालेज ऑफ साइंस एण्ड कामर्स छात्र छात्राओं की पहली पसंद बन गया है।
कालेज अटल बिहारी वाजपेई वि. वि.से संबद्ध है। पूर्व छात्र छात्राओं ने कैंपस में उपलब्ध स्मार्ट क्लास रूम,लैब , गुणवतापूर्ण पुस्तकालय के साथ साथ शैक्षणिक गुणवता की मिसाल दी जा रही है।
महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम बी ए, बी काम, बी काम (सी ए) , बी एस सी (बायो) , बी एस सी (बयोटेकनोलाजी), पीजीडीसीए, एम एस सी, आदि विषय उपलब्ध है।
महाविद्यालय में शुरुवात से ही मूलभूत सुविधाओं के साथ छात्र छात्राएं लगातर शिक्षा व खेल के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
छात्रों को केरियर निर्माण के लिए रोजगार मूलक पाठ्यक्रम टैली व ड्यूल कोर्स के साथ साथ बैंकिग, पी एस सी की कोचिंग भी दी जा रही है।जिससे कोर्स में अध्यनरत छात्र छात्राएं अपने भविष्य का निर्माण कर सके।कालेज के प्रबंध निदेशक आशीष जायसवाल ने बताया यहां छात्रों के लिए मुलभत सुविधाओं के साथ साथ सभी जरूरी विषयों का समावेश किया गया है,जिसके चलते छात्र छात्राओं में रुचि देखी जा रही है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief