रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) शहर के सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. बंगीय समाज और आसपास के व्यवसाईगण उपस्थित होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही ध्वजारोहण कर नेताजी को याद किया गया. इस दौरान भारी तादाद में शहरवासी उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख रूप से नरेंद्र रतेरीया ,राघव रतेरीया ,रामदयाल दीनदयाल इलेक्ट्रॉनिक्स सुभाष चौक प्रफुल अग्रवाल एम संस जनकारवा से नरेंद्र चौबे बंटी. गणेश कच्छवाहा,जयप्रकाश अग्रवाल वासु शर्मा महादेव अग्रवाल तपेश मुखर्जी . चंद्रशेखर मुखर्जी समेत बंगीय समाज के सदस्य उपस्थित रहे…

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief