रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) शनिवार की सुबह वार्ड क्रमांक 12 में महा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह, मेयर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार व कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड परिसर, सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। इस पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड बनाने के निर्देश दिए।
महासफाई अभियान वार्ड क्रमांक 12 के एसबीआई बैंक से शुरू हुआ, जो मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड आकर खत्म हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मुख्य मार्ग पर लोगों से चर्चा की और दो डस्टबिन रखने, अलग-अलग सूखा और गीला कचरा देने सहित गली मोहल्ले को साफ सफाई रखने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहरवासी अपने घर के समान ही अपने गली मोहल्ले को स्वच्छ रखें। इससे ही हमारा सुघ्घर रायगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर आ सकेगा। कलेक्टर श्री भीम सिंह व मेयर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार ने लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की। केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बस चालकों ने अतिक्रमण हटाकर बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की मांग कलेक्टर श्रीमती भीम सिंह व मेयर श्रीमती जानकी काटजू से की। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अतिक्रमण को हटा कर दोपहिया के लिए पार्किंग बनाने और बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के निर्देश कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को दिए।कलेक्टर श्री सिंह ने बस स्टैंड में बसों को स्टॉप करने के लिए रेडियन से मार्किंग करने की भी बात कही। बस स्टैंड के अंदर पूर्णता सफाई कराने और रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर के मध्य रहने के कारण बस स्टैंड में आम नागरिक आते हैं। इसे लोगों के लिए व्यवस्थित और सुगम बनाना है। इस दौरान उन्होंने मॉडल बस स्टैंड के रूप में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड का विकास करने कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बस स्टैंड से लगे सार्वजनिक शौचालय एवं रैन बसेरा का भी निरीक्षण कलेक्टर श्री सिंह ने किया। इस पर सार्वजनिक शौचालय की नियमित सफाई करने के साथ रैन बसेरा के गद्दे व तकिये आदि को नए लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री कमल पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री साखा यादव, कांग्रेसी नेता श्री शेख ताजिम सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

गंदगी करने पर काटा गया चालान
निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर स्थित आटा चक्की एवं कबाड़ी संचालक द्वारा सड़क पर ही कचरा डाल दिया गया था। इस पर कलेक्टर श्री सिंह व मेयर श्रीमती जानकी काटजू के निर्देश पर दोनों से 500-500 का चालान काट कर वसूली की गई। इस दौरान दोनों ही दुकान संचालक को अपने आसपास सफाई रखने, 2 डस्टबिन का उपयोग करने और कचरा वाहन को ही कचरा देने की समझाइस दी गयी।

वाटर एटीएम को चालू करने और अलग से वाटर फिल्टर लगाने के निर्देश
बस स्टैंड में लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध हो इसे देखते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वाटर एटीएम को चालू करने और एक अलग से प्यूरीफायर वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief