रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवम शिव सेना के संस्थापक व हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की की जयंती शिव सेना रायगढ़ द्वारा मनाई गई। सुभाष चौक स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिव सैनिकों ने उन्हें याद किया। वंही जिला कार्यालय में स्व बाला साहेब ठाकरे की जयंती मनाई गई।
शिव सेना जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन ने शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनसे देश भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। वंही बाला साहेब ठाकरे के द्वारा जिस उद्देश्य को लेकर शिव सेना का गठन किया गया है उसे घर घर तक पंहुचाने का संकल्प लेने शिव सैनिकों से आव्हान किया। शिव सेना के जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में हमे शिव सेना का गठन करना है। साथ ही आम छतीसगढ़ियो को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए शिव सेना द्वारा हमेशा संघर्ष किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष सनी साहू, जिला सह सचिव विजय महंत व सुरेश मानिकपुरी ने भी संबोधित किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप