रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवम शिव सेना के संस्थापक व हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की की जयंती शिव सेना रायगढ़ द्वारा मनाई गई। सुभाष चौक स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिव सैनिकों ने उन्हें याद किया। वंही जिला कार्यालय में स्व बाला साहेब ठाकरे की जयंती मनाई गई।
शिव सेना जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन ने शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनसे देश भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। वंही बाला साहेब ठाकरे के द्वारा जिस उद्देश्य को लेकर शिव सेना का गठन किया गया है उसे घर घर तक पंहुचाने का संकल्प लेने शिव सैनिकों से आव्हान किया। शिव सेना के जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में हमे शिव सेना का गठन करना है। साथ ही आम छतीसगढ़ियो को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए शिव सेना द्वारा हमेशा संघर्ष किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष सनी साहू, जिला सह सचिव विजय महंत व सुरेश मानिकपुरी ने भी संबोधित किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31अनूपपुर आरपीएफ ने कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा