विधायक निधि से स्वीकृत 19 लाख की राशि से चल रहा है कार्य
सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख और देने की घोषणा
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) मुस्लिम समाज के तालापारा स्थित कब्रिस्तान में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने विधायक निधि से स्वीकृत 19 लाख रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस राशि से बाउंड्री वॉल, रिपेयरिंग वर्क, सी.सी चेयर, सीसी रोड आदि कराए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस प्रकार कुल 25 लाख रुपए कि विधायक निधि से मुस्लिम कब्रिस्तान का विकास कार्य कराया जाएगा।
प्रथम चरण में बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया गया है जिससे कब्रिस्तान सुरक्षित हो गया है। निरीक्षण के दौरान नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकास कार्यों को समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एमएसके खोखर ,जोन कमिश्नर आर एस चौहान, पार्षद रामा बघेल, अब्दुल मजीद कुरेशी, सलीम भाई फ्रेंड्स टेलर, अब्दुल करीम, तस्लीम भाई, रज्जब खान, आसिफ उमरानी, अब्दुल शाहिद कुरेशी, सब इंजीनियर हिमांशु नामदेव, ठेकेदार प्रदीप अग्रवाल, संतोष सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप