नागपुर का शातिर चोर ट्रेन से मोबाइल पार करते रेसुब गोंदिया के हत्थे चढ़ा रेसुब गोंदिया को मिली शानदार कामयाबी


गोंदिया। (वायरलेस न्यूज़) गोंडवाना सुपरफास्ट ट्रेन से यात्री की स्मार्ट फोन चोरी कर भाग रहे नागपुर के एक शातिर चोर को रेसुब की टीम ने धर दबोचने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट गोंदिया प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में विभिन्न ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के सामानों की चोरी की रोकथाम हेतु आरपीएफ गोंदिया द्वारा नियमित रूप से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31 अगस्त 22 को पुनः आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में जब आरपीएफ गोंदिया के ही उप निरीक्षक मयंक मिश्रा व प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार गोंदिया रेलवे स्टेशन पर सघन जाँच कर रहे थे तभी गोंडवाना एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-04 पर लगभग 11.33 बजे आई । जब इस ट्रेन पर भीड़ के बीच बार बार चढ़ने का नाटक करते हुए एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से यात्रियों के बीच उनके सामानों की टोह लेते हुए दिखाई दिया तो उसे उक्त टीम द्वारा घेरकर पकड़ा गया व पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनील मधुकर जांगडे, उम्र-35 वर्ष, निवासी हिवरी नगर वर्धमान, पेठे के मकान के पास, थाना-नंदनवन, तह-नागपुर, जिला-नागपुर (महाराष्ट्र) बताया । आगे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने गोलमटोल जवाब देते हुए मौके से भागने का असफल प्रयास भी किया । बाद में जब संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई तब उसके पास से एक कीमती स्मार्टफोन बरामद हुआ । स्मार्टफोन के संबंध में उस व्यक्ति से पूछने पर शुरू में वह अपना मोबाइल बता कर गुमराह करता रहा परंतु जब उसे मोबाइल का पासवर्ड डालकर खोलने को कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा और अंत मे यह करने में असमर्थ रहा । गहनता से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उक्त फोन उसने प्लेटफाॅर्म नं-4 पर में ट्रेन में चढ़ रहे यात्रियों में से किसी अज्ञात यात्री की जेब से भीड़ का फायदा उठाते हुए चुराया है । इसके पश्चात जब आगे जाँच की गई और इस स्मार्टफोन के संबंध में जीआरपी गोंदिया से समन्वय करते हुए पूछताछ की गई तो पता चला कि इस मोबाइल की चोरी के संबंध में एक फरियादी यात्री द्वारा फोन चोरी की एक FIR दर्ज कराई गई है । इससे उक्त मोबाइल के चोरी किये जाने की पुष्टि हो गई । इसके बाद पकडे गए व्यक्ति से बरामद फोन को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस थाने गोंदिया में धारा 379 IPC के तहत एक मामला पंजीबध्द किया गया । विगत 29.08.22 को भी बिल्कुल इसी तरह से एक मोबाइल चोर को गोंदिया आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी का स्मार्टफोन बरामद किया गया था ।रेसुब गोंदिया की इस कार्यवाही से मोबाइल चोरों में हड़कंप मच गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief