● जेपीएल तमनार भेजे गये कोयले में ट्रेलर ड्राइवर पूंजीपथरा के ग्राम पाली पास किये मिलावट….
● ट्रांसपोर्ट कंपनी का कर्मचारी थाना पूंजीपथरा में चार ट्रेलर ड्रायवर पर दर्ज कराया धोखाधड़ी की रिपोर्ट…..
● दो आरोपी ट्रेलर ड्रायवर गिरफ्तार, चारों वाहनों को जप्त की पूंजीपथरा पुलिस….
● वाहन स्वामी और कोल ट्रेडिंग कम्पनी भी संदेह के दायरे में #पूंजीपथरा पुलिस कर रही जांच…..
*रायगढ़* । #पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अच्छे गुणवत्ता के कोयला पर मिलावट कर कम्पनियों में खराब कोयला पहुंचाने वाले दो ट्रेलर वाहन के चालकों को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । ट्रांसपोर्ट कम्पनी जी.एम. रोड लाईन के मुंशी सद्दाख खान पिता मरहुम सफर खान उम्र 26 वर्ष निवासी खरसिया *दिनांक 04.09.2022 को थाना पूंजीपथरा में* आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी को जे.पी.एल. के तरफ से एस.ई.सी.एल छाल कोयला खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला ट्रांसपोटिंग का डीओ मिला है । दिनांक 02.09.2022 को वाहन कमांक CG13LA4800 का चालक मुकेश, CG13LA4798 का चालक उदय कुमार, CG13UA4796 का चालक चंदन सिंह और वाहन क्रमांक CG12AZ3290 का चालक दीपक सिंह , उक्त चारों वाहन में एस.ई.सी.एल. छाल खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला जे.पी.एल. के लिए निकले थे । दिनांक 03.09.2022 को जेपीएल के सुक्युरिटी से जानकारी मिली कि चारों वाहन के चालक द्वारा कोयला को जेपीएल तमनार न ले जाकर रात में ग्राम पाली के पास कोयला का हेरा फेरी ( अल्टी पल्टी ) कर निकले हैं । चारों ट्रेलर वाहन के चालक पर थाना पूंजीपथरा में धोखाधड़ी का नामजद अपराध पंजीबद्ध कर जेपीएल सुक्युरिटी सुपरवाइजर के निशानदेही पर चारों ट्रेलर वाहन को जप्त कर थाना पूंजीपथरा लाया गया । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा *आरोपी (1) ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13UA4796 के चालक चंदन कुमार यादव पिता कैलाश यादव उम्र 25 साल निवासी रेगनिया थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड हाल मुकाम जी.एम. रोड लाइन कार्यालय खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) (2) वाहन क्रमांक CG12AZ3290 के चालक दीपक सिंह पिता अधराम सिंह गोड़ उम्र 19 साल निवासी बरहपान थाना बैडहन जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल मुकाम जीएम रोड लाइंस कार्यालय खरसिया* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । ट्रेलर वाहन कमांक CG13LA4800 का चालक मुकेश तथा वाहन क्रमांक CG13LA4798 का चालक उदय कुमार फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी एवं कोल ट्रेडिंग कंपनी की भूमिका की जांच की जा रही है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक के.के.सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार एक्का, एएसआई आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमाल, आरक्षक विद्या सिदार और आरक्षक कल्याण सिंह की अहम भूमिका रही है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज