गुरु ही संसार का आधार स्तंभ है– राम सजीवन गुप्ता

कोटा (वायरलेस न्यूज) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर विद्यालय के आचार्यों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान राम सजीवन गुप्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने मां सरस्वती, ओम, भारत माता एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा भी आचार्य सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था
विद्यालय के छात्र छात्राओं में से रागिनी साहू, भूमि साहू, धनलक्ष्मी, अनीशा, सुमित, चेतन रजक एवं प्रतिज्ञा साहू ने गुरु की महत्ता का बखान किया और गुरु को सबसे अनमोल रत्न कह कर संबोधित किया
मुख्य अतिथि की आसंदी से राम सजीवन गुप्ता जी ने डॉ राधाकृष्णन जी के बारे में बताते हुए एवं सभी आचार्यों का सम्मान करते हुए कहा कि आचार्य ही संसार का आधार स्तंभ है आचार्य ही संसार को मार्ग दिखाता है आचार्य को देखकर वहां की संस्कृति एवं राजनीति और देश की उन्नति को जाना जा सकता है

इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्यों में राजकुमार साहू ,लक्ष्मी नारायण पांडे, संतोष गंधर्व, कुमारी रुकमणी गंधर्व, श्रीमती आशा गुप्ता, कुमारी मनोरमा गुप्ता, श्रीमती जयश्री मित्रा, धीरेंद्र भारद्वाज, विक्रांत गोयल, श्रीमती अलका राजपूत ,श्रीमती जागृति गंधर्व, सहदेव यादव, श्रीमती प्यारी मानिकपुरी, श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी एवं विद्यालय की भैया बहन उपस्थित थे