जशपुर: (वायरलेस न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं पुलिस अनिविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में लगातार रात दिन चेक पोस्ट लगाकर एवं चेक पोस्ट नामानी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने हेतु वाहनों की चेकिंग नियंत्रण किया जा रहा था इसी क्रम में 5.9. 2022 को मुख़बिर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग का होंडा अमेज कार क्रमांक यूपी 32 एम एम 8032 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा रखकर बिक्री करने हेतु उड़ीसा की ओर से उत्तर प्रदेश की ओर बनडेगा उपरकछार सिंगीबहार रोड से ले जाने वाले हैं।

कि सूचना पर स्टाफ एवं गवाहों के ग्राम उपरकछार नाममी  चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की Want उसी दौरान मुख़बिर के बताए अनुसार बनडेगा उड़ीसा रोड से एक सफेद रंग की होंडा अमेज कार क्रमांक यूपी 32 एम एम 8032 के पास नाकाबंदी कर रोका गया जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे उनका नाम पूछने पर अपना नाम (1)अनिल यादव पिता राम नरेश यादव उम्र 28 वर्ष साकिन हाफिजपुर मोहम्मदपुर थाना रामनगर जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश (2)सूर्य प्रकाश दुबे पिता अशोक कुमार दुबे उम्र 30 वर्ष साकिन पंचरुखिया थाना रेवती जिला बलिया हालमुक़ाम गोमती नगर थाना गोमती नगर जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश (3) गुफरान अंसारी पिता हसीउल्लाह अंसारी उम्र 29 वर्ष ग्राम मुलायम नगर थाना चिनहट जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश (4) अनुपम पांडेय पिता गिरिजेश पांडेय उम्र 27 वर्ष साकिन सौरभ बिहार थाना गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया,

तथा गवाहों के समझ विधि अनुरूप कार्रवाई करते हुए वाहन की तलाशी लिया गया जो वाहन की दिग्गी, तथा बीच सीट में 4 बड़ा-बड़ा बैग में भरा हुआ 56 पैकेट मादक पदार्थ गांजा आरोपियों के संयुक्त कब्जे वाहन से बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 90 किलो 160 ग्राम कीमती लगभग 9 लाख रुपये को तथा घटना में प्रयुक्त होंडा अमेज कार कीमती 10 लाख जप्त किया गया, एवं आरोपियों के विरुद्ध  20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।