नई दिल्ली (वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क) नई दिल्ली श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने अब छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ ले वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज स्वामी को राज्य का संयोजक नियुक्त किया है। उक्ताशय की जानकारी श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रजत गुप्ता ने दी है।
पत्रकार और पत्रकारिता के हित में संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाने की कड़ी में अब अन्य राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य को भी शामिल किया गया है।
श्री पंकज स्वामी की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर नायक ने राष्ट्रीय महासचिव की अनुशंसा पर करते हुए श्री पंकज स्वामी को बधाई दी। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रमुख पत्रकारों ने भी उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दिए हैं।