लोरमी (वायरलेस न्यूज़ )मुंगेली जिला के विकासखंड लोरमी के ग्राम राजपालपुर में परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें लोरमी क्षेत्र के कांग्रेस नेता माननीय श्री जवाहर लाल साहू जी मुख्य अतिथि एवं बिलासपुर नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद एमआईसी मेंबर श्रीमती मधुबाला अनुज टंडन जी अध्यक्षता किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनियुक्त ई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव रामशरण खंडे समाजसेवी गोकर्ण भास्कर भारतीय जनता पार्टी महामंत्री बिलासपुर मन भजन साहेब टडन उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री जवाहर साहू जी बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और सभा को संबोधित किया जय सतनाम

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries