तिल्दा स्टेशन में पानी लेकर गोंडवाना में चढ़ने के प्रयास में युवक हुआ घायल रेसुब तिल्दा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ आहत को इलाज के बाद किया रायपुर

रिफर। तिल्दा। (वायरलेस न्यूज) रेसुब तिल्दा चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने आज शाम गोंडवाना एक्सप्रेस में पानी लेने के बाद ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने पर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फसे बुरी तरह से घायल हुए एक युवा की जान बचाकर उसे तत्कालीक चिकित्सा मुहैया करवाकर स्थिति को देखते हुए रायपुर मेकाहारा में भर्ती करवाकर देशभक्ति जनसेवा की शपथ को मानवतावादी सोच के साथ कार्य कर आज सही मायने में उसको चिरतार्थ किया है। तिल्दा रेसुब चौकी प्रभारी देवेंद्र शास्त्री ने वायरलेस न्यूज़ को बताया शुक्रवार दिनांक 09सितंबर 2022 को गाड़ी संख्या 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस समय लगभग 16.15 बजे रेल्वे स्टेशन तिल्दा आई और समय 16.17 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई तभी एक यात्री लड़का जो कि पानी लेने उतरा हुआ था वह ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसल कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया और उसके हाथ पैर तथा सिर पर चोट आई l इस बीच किसी यात्री ने खतरे की जंजीर खीच कर गाड़ी को रोका और मौके पर कार्यरत आरपीएफ, पोर्टर और अन्य यात्रियों के द्वारा उसे निकाला गया l चोटिल यात्री को तत्काल स्ट्रेचर में खुद रेसुब के अधिकारी कर्मचारी ने उठाकर डाला और युवा को एम्बुलेंस के नही पहुँचने पर तिल्दा स्टेशन से ऑटो से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा नेवरा भेजा गया l जहां से चोटिल यात्री को रायपुर रेफर किया गया l उक्त यात्री का नाम अब्दुल समद पिता आबिद उम्र निवासी – हाथी वाला , मंदिर के पास कानी बयान मोहल्ला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश वह अपने पिता के साथ उक्त गाड़ी में रायपुर से रायगढ़ की यात्रा कर रहा था l इस कार्य में आरपीएफ के प्रधान आरक्षक जल सिंह, उपनिरीक्षक डी के शास्त्री , आरक्षक जल सिंह, आरक्षक संजय कुमार यादव ने प्रशंसनीय कार्य किया है । घटना के दौरान रेल्वे स्टेशन तिल्दा में लोगो और यात्रियों ने घायल युवक सुध लेने वाले रेसुब तिल्दा के प्रभारी और बल सदस्यों की जमकर सराहना कर उनकी मानवतावादी सोच को सेल्यूट किया।