*नवतनवा एक्सप्रेस से गिरे एक बुजुर्ग को ट्रैक से जख्मी हालत में उठवाकर रेसुब की जाबांज आरक्षक सीमा जोशी ने अस्पताल भेजकर बचाई जान
भाटापारा। (वायरलेस न्यूज़ )
कल तिल्दा स्टेशन में एक युवा चढ़ने के दौरान आहत हुआ था कि रात को भाटापारा रेल्वे स्टेशन में वही का एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन से गिर कर जख्मी हालत में ट्रेक पर मिला जिसे स्टेशन पर ड्यूटी कर रही रेसुब की महिला आरक्षक ने तत्काल स्थानीय लोगो की मदद से प्लेटफार्म में रखकर स्टेचर से अपने अधिकारियों को सूचना देकर आहत को अस्पताल भिजवाकर उसकी जान बचाने में अपनी भूमिका निभाई। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट भाटापारा प्रभारी निरीक्षक आर एस मिश्रा ने वायरलेस न्यूज को बताया कि दिनांक-09 सितंबर 2022 को समय-22.44 बजे गाड़ी संख्या-18201 नवतनवा एक्स. भाटापारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-03 पर आई एवं समय 22.46 बजे रवाना हुई तभी उक्त गाडी के पास होने के पश्चात प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रीयों द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति पटरी पर गिरा हुआ था जिसे देख उपस्थित यात्रीयों एवं कार्यरत रेसुब कर्मी महिला आरक्षक सीमा जोशी तत्काल पहुंची एवं उक्त घायल व्यक्ति को यात्रीयों की मदद से उठाकर प्लेटफार्म पर रखा गया तथा महिला आरक्षक सीमा जोशी द्वारा घटना के संबंध मे स्टेशन मास्टर भाटापारा को सूचना दिया एवं स्ट्रेचर उपलब्ध कराने तथा एम्बुलेंस को सूचित करने को कहा गया एवं उपस्थित यात्रियों द्वारा तत्काल स्ट्रेचर लाकर उक्त घायल व्यक्ति जिसके सिर, हांथ एवं पैर मे गंभीर चोट लगा था को स्टेचर मे लेटा कर उक्त घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के आने पर उपचार हेतु उनके पुत्र गज्जू सिंह ठाकुर एवं रिश्तेदार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटापारा भेजा गया। पश्चात घायल व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त किया गया जिसमे घायल व्यक्ति का नाम ललित सिंह ठाकुर वल्द स्व. गौकरण सिंह ठाकुर उम्र 64 वर्ष निवासी-गांधी मंदिर वार्ड,मेहता स्कूल पीछे भाटापारा थाना-भाटापारा जिला बलौदा बाजार छ.ग. के रुप मे हुई एवं उक्त यात्री एमएसटी धारक है जो भाटापारा से रायपुर आना-जाना करते है जिसका एमएसटी नं. 33856638 है एवं ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति पीछे के जनरल कोच मे था और कोच मे अत्यधिक भीड था जिससे वह समय पर नही उतर पाया और गाडी रवाना होने पर उक्त घटना घटित हुई। उक्त घटना मे प्रत्यक्षदर्शीयों के द्वारा रेसुब के इस कार्य को सराहा एवं उनकी मानवतावादी सोच को सेल्यूट किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*