बिलासपुर:(वायरलेस न्यूज) पाली स्थित वकील भईया लाल जायसवाल एकबार फिर से विवाद में घिर गया है ,इस बार ये महिला वकील अक्षरा अमित हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. उसके साथ एस डी एम पाली के कोर्ट परिसर में एस डी एम की उपस्थिति में बतमिजी किया है इस दौरान लोगों ने इस कृत्य की वकील भईया लाल जायसवाल की आलोचना किया है। अक्षरा ने मीडिया को बताया कि उनके क्लाइंट का केस पाली एसडीएम कोर्ट में लगा हुआ था, इसी सिलसिले में वो 9 सितंबर को कोर्ट पहुंची और एसडीएम के समक्ष अपनी क्लाइंट की ओर से सारे दस्तावेज पेश किए जो कोर्ट में लगता है.

अक्षरा ने बताया कि इस दौरान उनके अपोजिट के वकील भैयालाल जायसवाल जबरन का विवाद करने लगे और कहा, “तू चुप रह दो कौड़ी की वकील, तेरी क्या हैसियत जो तू मुझे बताएगी” . तब भी अक्षरा वकील जायसवाल से सर सर करके ही बात कर रही थी

ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस वकील की पाली के ही अन्य वकीलों से अनेकों बार इस तरह की घटना हो चुकी है और कई मर्तबा जायसवाल की शिकायत भी की गई फिर भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

अक्षरा ने बताया कि जायसवाल, जिस टाइम मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे उस दौरान एसडीएम ममता यादव एवँ अन्य अधिवक्तागण भी वहाँ मौजूद थे.

मिली जानकारी के अनुसार, अक्षरा, भैयालाल जायसवाल के खिलाफ राज्य विधिक परिषद के विशेष समिति के अध्यक्ष को शिकायत पत्र भेजकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.