बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज) देवरीखुर्द के गदा चौक से मगंलवार को चुनरी यात्रा निकाली गई, जो गदा चौक से निकल कर संत रविदास चौक खाल्हे पारा से होते हुए सतबहनिया मंदिर देवरीखुर्द मेन रोड होकर दुर्गा मंदिर अटल आवास में सम्पन्न हुई
धर्म जागरण के जिला संयोजक बी पी सिंह ने बताया कि ये जिले की पहली चुनर यात्रा है जिसमे सैकड़ों लोग शामिल थे।
यात्रा के पूर्व ही गदा चौक पर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। जहां क्षेत्र के लोग व जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचे। जिन्होंने हवन-पूजन किया और इसके बाद यहां से चुनरी यात्रा शुरू की गई।
वार्ड के लगभग सभी घरों से लोग इस धर्म यात्रा में शामिल हुए। जिस मार्ग से चुनरी यात्रा निकाली गई, वहां पर लोगों ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई की और चुनरी यात्रा का स्वागत किया। इसमें कई भजन मंडलियां भी शामिल थीं, जो भजन गाते हुए चल रही थीं। कई स्थानों में भक्तो ने फल चाय पानी आदि का स्टॉल लगा कर भक्तो का स्वागत किया ।
संत रविदास चौक और देवरी डीह पर आतिशी स्वागत
चुनरी यात्रा गदा चौक से निकलकर जैसे ही संत रविदास चौक देवरी डीह और खालेपारा चौक में पहुंची भक्तों की भीड़ ने माता की चुनर का आतिशी स्वागत किया और माता के जयकारे लगाए इस दौरान पूरा क्षेत्र माता के जयघोष से गूंज उठा । लोगों ने घरों से फूल की बारिश की
सतबहानियां मंदिर में मां की चुनर की आरती
चुनरी यात्रा देवरीखुर्द खाल्हे पारा होते हुए सतबहिनीया मंदिर पहुंची जहां पहले से ही मौजूद भक्तों की अपार भीड़ ने माता की आरती की इस दौरान भक्तों ने मां की चुनर यात्रा पर पुष्प वर्षा की और पूजा अर्चना की
देवरीखुर्द में पहली बार ऐसा धार्मिक अनुष्ठान
देवरीखुर्द चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड क्रमांक 42 में प्रथम बार इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान हुआ जो लोगो के लिए कौतूहल का विषय था नवरात्र अवसर पर चुनरी यात्रा के आयोजन को लेकर सभी भक्तों में भारी उत्साह देखा गया और देवरीखुर्द की हर घरों से लोग इस चुनर यात्रा में शामिल हुए विभिन्न समाज के प्रमुखों ने आरती कर स्वगत किया और माता की भक्ति में लीन दिखे।
कार्यक्रम में धर्म जागरण समन्वय के प्रान्त, जिला, नगर, महिला टोली के कार्यकर्ताओ के साथ देवरी खुर्द क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष यात्रा में शमिल हुए।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत