आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री ए एम चौधरी द्वारा ब्रजराजनगर-ईब-झारसुगुड़ा विद्युतीकृत चौथीलाइन का निरीक्षण
बिलासपुर :- (वायरलेस न्यूज 28 सितम्बर 2022)
इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाड़ियों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशनों के मध्य 206 किमी विद्युतीकृत चौथीलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है | इस कार्य के अंतर्गत ब्रजराजनगर-ईब-झारसुगुड़ा स्टेशनों के मध्य 11.40 किमी विद्युतीकृत नई चौथीलाइन का कार्य पूरा होते ही एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री ए एम चौधरी द्वारा आज इस नईलाइन का निरीक्षण किया गया |
आज 28 सितम्बर 2022 को उक्त लाइन का निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयुक्त, रेलवे सेफ्टी ए एम चौधरी, निरीक्षण दल के साथ विशेष गाडी से ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंचे। ब्रजराजनगर स्टेशन पहुँचने के बाद उन्होने स्टेशन तथा यार्ड का निरीक्षण किए तथा अधिकारियों से चर्चा की | इसके पश्चात उन्होंने इस चौथी नईलाइन का ब्रजराजनगर से झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन समपार संख्या 260 तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ईब स्टेशन यार्ड का भी निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण, ब्रिज के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन तथा निरीक्षण किये साथ ही अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके पश्चात झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन समपार संख्या 260 से ब्रजराजनगर स्टेशन तक स्पीड ट्रायल किया गया । आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस चौथीलाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा जिससे परिचालन में गतिशीलता आएगी।
उनके साथ गए निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी शामिल थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप