बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर पहुंचे, कांग्रेसजनों से की भेंट मुलाकात
एक दिवसीय प्रवास पर प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू का आगमन आज हुआ। सायं 6.30 बजे स्थानीय मुंगेली नाका स्थित न्यू सर्किट हाउस पहुंचे, कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात एवं चर्चा की।

मुलाकात करने वालों प्रमुख रूप से पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय, जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू सहित मुकेश साहू, संजय साहू, पप्पू साहू, मुंगेली से श्रीमती अम्बिालिका साहू प्रमुख थे। श्री ताम्रध्वज साहू के साथ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, बालौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी थे। लोरमी विधायक श्री धरमजीत सिंह सौजन्य मुलाकात करने हेतु सर्किट हाउस पहुंचे। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से जिलाधीश सौरभ कुमार, आई.जी. रतनलाल डांगी, एस.पी. श्रीमती पारूल माथुर, सहित पी.डब्ल्यू.डी. के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। चर्चा के पश्चात् गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सपरिवार महामाया माता के दर्शन हेतु रतनपुर हेतु प्रस्थान किये। वहां से वापस आकर शहर में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे और कल सुबह 9.30 बजे सक्ती जिले के चंदरपुर के लिए रवाना पहुंचे, जहां पर माँ चन्द्रहासिनी के दर्शन करेंगे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*