*रायगढ़*
(वायरलेस न्यूज) । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में आज चक्रधरनग पुलिस द्वारा यौन उत्पीड़न मामले के फरार आरोपी सुरेन्द्र कनेरी निवासी सीपत बिलासपुर को गोवर्धनपुर इलाके में दबिश देकर पकड़ा गया । दिनांक 27.09.2022 को 19 वर्षीय युवती द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर आरोपी के विरूद्ध यौन उत्पीड़न (धारा 509-ख आईपीसी) के तहत अपराध पंजीबद्ध करायी थी जिसके बाद से आरोपी फरार था । पीड़ित युवती तत्कालीन थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता को बताई कि जांजगीर चांपा की रहने वाली है, करीब दो साल पहले से किराये के मकान लेकर पढाई कर रही है । इसके गांव का परिचित व्यक्ति इसके पडोस में रहता है । उसका भतीजा सुरेन्द्र कनेरी निवासी सीपत बिलासपुर भी उसके साथ रायगढ़ में रहता था जिससे जान परिचय हुआ । सुरेन्द्र कनेरी प्यार का इजहार किया, उसके ये उसके ओर आकर्षित होकर मोबाइल पर बातचीत करती थी । एक साल रायगढ़ में रहने के बाद सुरेन्द्र कनेरी बिलासपुर चला गया । करीब दो माह पहले सुरेन्द्र कनेरी अपने मोबाइल से व्हाटसप विडियो कालिंग कर बातचीत किया और इस दौरान काफी आपत्तिजनक विडियो Screen Reacoding से मोबाइल पर सेव कर लिया जिसे बाद में दिखाकर रायपुर मिलने के लिये बुलाया, मना करने पर फोटो विडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दिया और इसके रिस्तेदारों के पास विडियो भेज दिया । सुरेन्द्र कनेरी के कृत्य से मानसिक रूप से परेशान हुई और सुरेन्द्र केनरी पर कार्रवाई के लिए दिनांक 27.06.2022 को आवेदन थाना चक्रधरनगर में दिया गया, आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया जो फरार था। आज दोपहर मुखबिर सूचना पर *आरोपी आरोपी सुरेन्द्र कनेरी उम्र 22 साल निवासी सीपत बिलासपुर* को रायगढ़ गोवर्धनपुर के पास हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह एवं हमराह स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*