*दिल्ली, पुरी (ओड़िशा) में दबिश के बाद भवानीपटना (ओड़िशा) में मिला ठगी का आरोपी*

रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं एसपी रायगढ़ संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एक ओर रायगढ़ पुलिस सायबर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वहीं धोखाधड़ी कर पुलिस से लुक-छिप रहे आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है । इसी कड़ी में सिटी कोतवाली रायगढ़ टी.आई. कृष्णकांत सिंह की टीम द्वारा शहर के व्यापारी से ₹12.50 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को भवानी पटना, ओडिसा से गिरफ्तार कर लाया गया है । आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार दरोगापारा रायगढ़ में रहने वाले विधान चंद गांधी द्वारा दिनांक 12.09.2020 को थाना कोतवाली में *राजेश मिश्रा, श्रीमती रिंकु मिश्रा W/o राजेश मिश्रा निवासी रायगढ़ एवं लक्ष्मेश्वर ठाकुर निवासी दिल्ली* के विरूद्ध षडयंत्र कर धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया है ।

शिकायतकर्ता बताये कि रायगढ़ में व्यवसाय करता हूं । लगभग 08 वर्षो से राजेश मिश्रा एवं उसके परिवार से मधुर संबंध है जिससे राजेश मिश्रा को रूपये उधार भी दिया करते थे । सितंबर 2018 में राजेश, छोटे भाई से 3 लाख रूपये उधारी लिया था जिससे एक बार मांग किये तो तत्काल लौटा दिया था जिससे उस पर विश्वास बढ गया था । राजेश मिश्रा अक्टूबर 2018 में अपनी पत्नी रिंकू मिश्रा और अपने साले लक्ष्मेश्वर ठाकूर, उद्धव ठाकूर तथा निखील ठाकूर के साथ घर आया था। उसी समय लक्ष्मेश्वर ठाकूर बताया कि दिल्ली में उसकी एक इन्वेस्टमेट कंपनी है जिसमें इन्वेस्टमेंट करने पर कंपनी द्वारा न्यूनतम 30 प्रतिशत का त्रैमासिक लाभ प्रदान किया जाएगा तथा मांग करने पर कभी भी 30 प्रतिशत त्रैमासिक लाभ सहित मूल रकम भी वापस मिल जाएगा । उस बात की गांरटी राजेश मिश्रा, रिंकू मिश्रा, उद्धव ठाकुर और निखील ठाकुर लिये । उनकी बातों में आकर विधान चंद गांधी वर्ष 2018 नवम्बर में *कुल रकम 12,50,000 /- रूपये* लक्ष्मेश्वर ठाकुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा भवानी पटना ओडिसा के अकांउट में जमा कराया । मार्च 2019 से विधान चंद गांधी अपना रूपये लक्ष्मेश्वर ठाकुर और राजेश मिश्रा से मांग रहा है । दोनों इससे तरह-तरह का बहाना बनाकर टाल मटोलकर रहे हैं । अप्रैल 2020 में लक्ष्मेश्वर ठाकुर बताया कि कंपनी बंद हो गई है तुमको जो करना हो कर लो । शिकायत पत्र से आरोपियों पर अप.क्र. 656/2020 धारा 420,406,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना दरम्यान स्थानीय आरोपी *राजेश मिश्रा, श्रीमती रिंकु मिश्रा W/o राजेश मिश्रा निवासी मौधापारा रायगढ़* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी *लक्ष्मेश्वर ठाकुर पिता इंद्रदेव ठाकुर उम्र 32 वर्ष नई दिल्ली मूल निवास भवानीपटना उड़ीसा* की गिरफ्तारी के लिये कोतवाली पुलिस को दिल्ली भेजा गया था, आरोपी के दिल्ली में CA का कार्य करने तथा पुरी, ओडिसा में होने की जानकारी मिली । तब कोतवाली पुलिस द्वारा पुरी, ओडिसा जाकर आरोपी के मिलने के ठिकानों पर दबिश दिया गया । शातिर आरोपी पुरी से भी फरार था, कोतवाली स्टाफ द्वारा आरोपी के गृहग्राम भवानीपटना में जाकर भी दबिश दिया गया किन्तु आरोपी अन्य जगह लुक छिप कर रह रहा था । स्टाफ आरोपी के घर आने पर सूचना देने मुखबिर तैनात कर आये थे । मुखबिर द्वारा आरोपी के घर आने की सूचना देने पर थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक नंदु सारथी, आरक्षक हेमन पात्रे एवं मनोज पटनायक को ओडिसा रवाना किया गया जो आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाये, आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।