फरार वारंटी चढ़ा रेसुब की विशेष टीम के हत्थे
रायपुर।(वायरलेस न्यूज) रेल्वे सुरक्षा बल सेटलमेंट पोस्ट प्रभारी की सक्रियता से फरार आरोपियों की धपकड जारी है 2 अक्टूबर को भी पोस्ट की विशेष टीम ने मंदिर हसौद के पास दबिश देकर एक फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी रेसुब की टीम को मिली है। इस संबन्ध में सेटलमेंट पोस्ट रायपुर प्रभारी अजय शर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को विशेष जानकारी देकर बताया की
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी NBW निष्पादन ड्राइव के आदेश पर श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर महोदय श्री ए एन सिन्हा व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रायपुर श्री संजय कुमार गुप्ता के निर्देश पर रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी द्वारा सीआरसी नंबर 1149/21 के एनबीडब्ल्यू वारंट के निष्पादन हेतु सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र रेसुब चौकी मंदिर हसौद को नामित किया गया था। इस संबंध में दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र साथ में प्रधान आरक्षक बी.एल.यादव द्वारा गहन सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर वारंटी आरोपी नाम निगराज मांझी वलद हरीष मांझी उम्र 48 वर्ष निवासी सिरीखेड़ी पुल के पास थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को मोनेट कंपनी मंदिर हसौद के पास पकड़ा गया । सत्यापन पश्चात वारंटी व्यक्ति को गिरफ्तार कर RPF पोस्ट सेटलमेंट रायपुर लाया गया जिसे माननीय न्यायालय में दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को पेश किया । रेसुब की इस कार्यवाही से फरार वारंटियों में हड़कंप मच गया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब