हजारों के मोबाइल के साथ एक चोर रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा के हत्थे लगा
बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज़) रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा (डिटेक्टिव विंग) बिलासपुर के द्वारा एक यात्री का एक नग एण्ड्रायड मोबाईल वन प्लस के साथ चोरी के मोबाइल सहित प्लेटफार्म से आरोपी को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा (डिटेक्टिव विंग) बिलासपुर पोस्ट प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि
अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर के दिशानिर्देश में एवं श्री दिनेश सिंह तोमर ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर से प्राप्त मार्गनिर्देशन में रेल यात्री सामान चोरी करने वालो के विरुद्ध धरपकड़ करने के दौरान दिनांक 07.10.2022 को समय रात्रि करीब 02.00 बजे रेलवे स्टेशन बिलासपुर में चेकिंग व गस्त के दौरान रेसुब अगुशा बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक एस. के. मिंज, सउनि एस. बी. द्विवेदी, सउनि एस. के. पाण्डेय एवं जी.आर.पी प्रभारी उप निरीक्षक हरीश शर्मा एवं प्रधान आरक्षक विश्वनाथ चक्रवर्ती अन्य बल सदस्यों के साथ प्लेटफार्म क्रमांक 01 के हावडा छोर में 01 व्यक्ति नाम व पता सूरज कुमार सूर्यवंशी पिता स्व. छतराम सूर्यवंशी उम्र 20 साल, निवासी- नैला, भाठापारा वार्ड क्रमांक 02 पुलिस चौकी नैला थाना-जांजगीर जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.) को 01 नग एण्ड्रायड मोबाईल वन प्लस कुल कीमत 31,000/- इक्कतीस हजार रूपये के साथ संदिग्ध हालत में पकडे! उक्त व्यक्ति से उक्त मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह इसे चॉपा से बिलासपुर के मध्य रात्रि के समय ट्रैन से यात्री का चोरी किया था! तब उक्त आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर जीआरपी थाना बिलासपुर लाये!
जहाँ आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए अपराध कमांक 10/2022 धारा-41 (1-4) Cr. .PC एवं 379 आईपीसी दिनांक 07.10.2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*उक्त आरोपी को मोबाईल सहित पकड़ने में मुख्य भूमिका रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा (डिटेक्टिव विंग) बिलासपुर की रही है।अगुशा बिलासपुर की इस कार्यवाही से ट्रेनों से मोबाइल चोरी करने वाले अपराधियों में रेसुब का भय पैदा हो गया है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास