बड़वाह में हास्य कवि संदीप शर्मा द्वारा संचालित कवि सम्मलेन में, जाने-माने कवियों ने छेड़ी कविताओं की तान
बड़वाह, (काजल इंदौर से) देश को अपनी बेशकीमती कला की सौगात देने वाले मशहूर हास्य कवि व अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के संचालक, संदीप शर्मा द्वारा 3 अक्टूबर, 2022 सोमवार को बड़वाह में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने कवियों ने हाजिरी लगाई और अपनी कला के माध्यम से बेशकीमती कविताओं की तान छेड़ी। इन कवियों में मुख्य रूप से श्री प्रताप फौजदार, आगरा; श्री सुदीप भोला, दिल्ली; श्वेता सिंह, वडोदरा, गुजरात और श्री नागेंद्र राजगढ, राजस्थान मौजूद रहे, और एक से बढ़कर एक कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। विराट कवि सम्मेलन का आयोजन श्री कंवर कॉलोनी उत्सव समिति, बड़वाह द्वारा किया गया।
धार से ताल्लुक रखने वाले कवि और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के संचालक, संदीप शर्मा ने अपनी कविताओं में हास्य रस का बघार लगाकर सम्मेलन में जान डाल दी। बड़वाह में हुए इस विराट कवि सम्मलेन के बारे में कवि कहते हैं, “प्रभु श्री ओंकारेश्वर की धरती के इतने समीप कवि सम्मलेन का संचालन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के समान ही है। माँ नर्मदा के तट पर आना ही पुण्य से होता है। शास्त्र कहते हैं कि जो पुण्य गंगा में स्नान से मिलता है, वह नर्मदा के सिर्फ दर्शन से मिल जाता है। बड़वाह के रहवासियों में कविताओं का खासा जुनून है। तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाह के शोर के बीच से होता हुआ सम्मेलन खूब जानदार रहा। मैं इसे प्रभु का आशीर्वाद ही समझूँगा यदि भविष्य में फिर यहाँ की धरती पर कवि सम्मेलन करने का अवसर मिले।”
गौरतलब है कि कवि संदीप शर्मा का कविताओं से नाता लगभग 30 वर्ष पुराना है। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित सम्मेलनों में शामिल हुए लाखों लोग कवि शर्मा के काव्य पाठ में गगन भेदी तालियों की गूँज के गवाह बने हैं। सोनी टीवी के अत्यधिक लोकप्रिय धारावाहिक ‘वाह वाह’ में संदीप शर्मा जज रहे। जी टीवी के धारावाहिक ‘क्योंकि यह है हास्य कवि मुकाबला’ में संदीप शर्मा ने विजेता होकर अद्भुत सफलता प्राप्त की। इसके अलावा एनडीटीवी के धारावाहिक ‘अर्ज किया है’, एशियन टीवी के धारावाहिक ‘हँस गुल्ले’, ईटीवी के धारावाहिक ‘गुदगुदी’, ‘कबीरा खड़ा बाजार में’, ‘होली हंगामा’ और ‘कलांजली’, लाइव इंडिया के धारावाहिक ‘क्या बात है’ और ‘बहुत खूब’ के अनेक भागों में करोड़ों दर्शकों द्वारा संदीप शर्मा को खूब सराहा गया। कविता जगत में अनूठी लोकप्रियता प्राप्त संदीप शर्मा के संचालन में हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को बड़वाह में भी खूब प्रशंसा प्राप्त हुई है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष