जगदलपुर,10 सितंबर 2020
(वायरलेस न्युज अरुण पाढ़ी)
कोरोना काल में पढ़ाई की स्थिति किस प्रकार चल रही है इसका अवलोकन करने बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर ब्लॉक के ग्राम खोरखोसा की मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने देखा कि बच्चे किराना की दुकान के सामने पढ़ रहे हैं ग्राम की शिक्षित बेरोजगार युक्तियां उन्हें पढ़ा रही थी। उन्होंने जब युवतियों से उनकी योग्यता पूछी सुनकर स्तब्ध रह गए ग्रेजुएट यूवतियां ग्राम के बच्चो का भविष्य संवार रही है जिला प्रशासन के सीख कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाई तुंहर द्वार कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए मोहल्ला क्लास का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वॉलिंटियर निशुल्क अध्यापन करा कर पुण्य का काम कर रही हैं इस कोविड-19 के दौर में जहां लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं वही निडर होकर बच्चियों को पढ़ाता देख उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें मोहल्ला क्लास पढ़ाने वाली युवतियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करें। उक्त बातें अवलोकन के दौरान कही। श्री बघेल विधानसभा अंतर्गत रेटावण्ड,इच्छापुर, खोरखोसा में 108 छात्राओं को सरस्वती योजना अंतर्गत सायकिल का किया। बालिकाओं से चर्चा भी की।

रेटावण्ड में किया लाउंडस्पीकर का शुभारम्भ
आमचो बस्तर रेडियो कार्यक्रम के तहत विधायक लखेश्वर बघेल ने लाउंडस्पीकर क्लास जी विधिवत सुरुवात ग्राम में की इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर विधानसभा के ग्राम भाटपाल से आरम्भ हुआ यह क्लास आज पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बना हुआ है।उन्होंने इसे नियमित समय बद्ध तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया।शिक्षको से इस कार्य मे सहयोग की अपेक्षा की।

हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी की मरम्मत हेतू लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया स्कूले जर्जर है विभाग खाना पूर्ति कर रहा जिसकी शिकायत पर उन्होंने एसडीओ को आकलन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत मनीराम कश्यल, जिला पंचयात सदस्य गणेश राम बघेल, मोहन मौर्य,रामया राम मौर्य रियाज खान,जितेन्द्र तिवारी ,तुलसीराम ठाकुर ,नवल राम मौर्य ,रूपसाय कोर्राम ,शांति बघेल ,रूपेंद्र भंडारी ,पूरन ठाकुर ,महादेव बघेल ,नरसिंह ठाकुर , एबीईओ सुशील तिवारी बीआरसी राजेन्द्र सिंह,मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी,प्राचार्य उपस्थित थे