किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

सांसद-विधायक ने कहा-आकांक्षी जिले की बड़ी उपलब्धि

महासमुंद, (वायरलेस न्यूज)16 अक्टूबर। महासमुंद में आज ठीक साढ़े 11 बजे स्टेट बैंक के डिजिटल बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। पूरी तरह से डिजिटल इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू और विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के अलावा बैंक के आला अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मात्र 2 जिला मुख्यालय बालोद और महासमुंद में डिजिटल बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन हुआ है। देश के मात्र 75 स्थानों पर आज एक साथ इस युनिट का उद्घाटन किया गया है। महासमुंद प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिले में शामिल है। इस बैंक में साल के 365 दिनों तक दिन रात उपभोक्ताओं को सेवाएं दी जाएंगी। इस बैंकिंग यूनिट में बचत खाते खोलने, बैलेंस-चेक करने, फंड ट्रांसफर, पासबुक प्रिंट करने, निवेश, लोन एप्लिकेशन, जारी किए गए चेक के लिए पेमेंट रोकने के निर्देश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन, टैक्स और बिल पेमेंट जैसी कई तरह की सुविधाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सासंद एवं विधायक दोनों ने इसे महासमुंद जिले की बड़ी उपलब्धि कहा है। इनका मानना है कि डिजिटल सेवा उपलब्ध होने से उपभोक्ता वर्ग परेशानियों से मुक्त होंगे। सचमुच आज महासमुंद भी डिजिटल इंडिया का साक्षी बना है और देश के 75 जिलों के साथ डिजिटिल धरातल पर उतरा है। इससे सामान्य जनजीवन आसान होगा।
उक्त कार्यक्रम में स्टेट बैंक के सीजेएम विनोद कुमार मिश्रा, डीजेएम जी के उपाध्याय, उप महाप्रबंधक श्रीकांत गुड़ीवडा, मुख्य प्रबंधक लक्ष्मीकांत पाणिग्रही,आंचलिक प्रबंधक सलिल शुक्ला, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कौशल्या बंसल, सासंद प्रतिनिधि पवन साहू, मोहन साहू, शंभू साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी, प्रेस क्लब जिला सहकारी संध प्रतिनिधि संजय महंती, आशुतोष तिवारी, हकीम खान के अलावा बैैंक के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।