B.A. 1’st Year की किताब भेंटकर किया गरीब छात्र का सहयोग

गरीबी की वजह से कोई छात्र छात्रा शिक्षा से ना हो वंचित, सरकार और समाज दोनो की जिम्मेदारी – भगवानू

रायपुर, छत्तीसगढ़,(वायरलेस न्यूज) दिनांक 16 अक्टूबर 2022। गरीब झुग्गी बस्तियों में शिक्षा के प्रति नई पीढ़ी का रूझान बढ़ रहा है , इसका ताजा उदाहरण आज उस समय देखने को मिला जब पेंशनबाड़ा झुग्गी बस्ती में निवासरत छत्तीसगढ़ कॉलेज में बी. ए. प्रथम वर्ष का छात्र दिनेश तांडी ने सुबह उत्कल समाज के नेता अधिवक्ता भगवानू नायक को फोन कर आर्थिक स्थिति अच्छी होने से बी. ए. प्रथम वर्ष की किताब दिलाने का आग्रह किया जिसके बाद सामाजिक नेता भगवानू नायक और युवा आशीष तांडी ने दोपहर सदर बाजार से समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, पर्यावरण, हिंदी, अंग्रेजी की किताबें खरीदकर पेंशनबाड़ा स्थित छात्र के निवास में जाकर छात्र दिनेश तांडी को किताबें भेंट किया और छात्र दिनेश तांडी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर भगवानू नायक ने यह जानकर खुशी हुई है की समाज का युवा छात्र दिनेश तांडी ने हिंदू हाई स्कूल से कक्षा 12 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है । शिक्षा के प्रति जागरूक है उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता हैं। उन्होंने कहा आज हमें खुशी है की शिक्षा के प्रति हमारे समाज के छात्र छात्राओं में तेजी से जागरूकता आ रही है जो शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य बनाना चाहते है। सरकार और समाज दोनो की जिम्मेदारी है कि गरीबी की वजह से कोई भी छात्र छात्रा शिक्षा से वंचित न हो। इस अवसर पर आशीष तांडी ने कहा कल तक हमारा समाज शिक्षा में पीछे था पर आज शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय में गंभीर है जिसका ताजा उदाहरण छात्र दिनेश तांडी है। युवा वर्ग जागे और शिक्षा रूपी हथियार से अपना और समाज का भविष्य बनाए।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries