रायगढ़। जिले के लोग 72 वे गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे वही जिला मुख्यालय रायगढ़ की कलेक्ट्रट याने कंपोजिट बिल्डिंग ,जिला पंचायत, जनपद पंचायत ,वन, उद्यान,कृषि, शिक्षा, लोकनिर्माण, सेतु,केलो, जल संसाधन,
लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी,रेशम, क्रेडा, आरईएस,गृहनिर्माण मंडल,जिला व्यापार उद्योग केंद्र,महिला बाल विकास, परिवहन,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, तहसील आफिस , आयकर भवन,वाणिज्यिक कर भवन सहित तमाम शासकीय कार्यालयों में रंगीन झालरों को लगाकर दुधिया रोशनी की गई । सभी कार्यालय इन झालरों की वजह से खूबसूरत लग रहे थे । वही शहर के चौक चौराहों खासकर सुभाष चौक, रामनिवास टाकीज
चौक,श्याम टाकीज,गांधी गंज, स्टेशन चौक ,रेल्वे बंगला पारा, दरोगा पारा, गौशाला चौक ,ढिमरापुर चौक , कबीर चौक ,जेल रोड, गोगा मंदिर रोड,,मिट्ठूमुड़ा,राजीव नगर, छातामुड़ा चौक, सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक , हंडी चौक,गांजा चौक, सदर बाजार,गौरीशंकर मंदिर,गर्ल्स स्कूल रोड, केवड़ाबाड़ी चौक,शहीद चौक, चक्रधरनगर चौक ,हेमुकालानी चौक, अंबेडकर चौक, अतरमुड़ा, इंदिरा नगर,कोतरा रोड, बैकुण्डपुर, पुराना बस डिपो रोड,बोइरदादर चौक, बेलादुला सहित तमाम गली मोहल्लों में लोग जश्न ए आजादी के त्यौहार पर देशभक्ति पूर्ण गाने बजा रहे थे सभी पार्क गुलजार हो गए थे बाजारों में लगा रौनक आ गई है शाम को नवयुवक संघ के पूर्व नगर निगम सभापति सुरेश गोयल आह्वान पर हर चौक चौराहों और घरो में लोगो ने दीये प्रज्वलित कर पूरे शहर को दीयों से जगमग कर दिया कुल मिलाकर आज लोगो ने रायगढ़ जिले में जश्ने आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.12नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार जताया विधायक पुरंदर मिश्रा ने
- बिलासपुर2024.11.12अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
- Uncategorized2024.11.12रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने चलाया विषेष जागरूकता अभियान, यात्रियों को ट्रेनों में जाकर किया जा रहा है जागरूक, जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया
- बिलासपुर2024.11.12अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई*