रायगढ़ । पिछले सप्ताह थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत *पीएचई आफिस के बगल पान ठेला तथा बेलादुला मैरिन ड्राईव रोड स्थित फास्ट फूट की दुकान* का ताला तोड़कर फ्रीज, स्टेप्लाईजर, गैस सिलेण्डर, आईस बॉक्स, कढ़ाई चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा पकड़ा गया है । आरोपीगण आदतन चोर हैं, घटना के बाद से तीनों संदेही चक्रधरनगर टी.आई. अभिनवकांत के निशाने पर थे, जिन्हें आज चोरी की पूरी माल तथा चोरी में प्रयुक्त ऑटो के साथ पकड़ा गया है ।

जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 20-21/01/2021 के दरम्यानी रात चक्रधरनगर पीएचई आफिस के बगल में स्थित पान ठेला का ताला तोड़कर अंदर रखा WHIRLPOOL कंपनी का फ्रीज, स्टेप्लाईजर (जुमला कीमती 10,000 रूपये) की चोरी तथा बेलादुला मैरिन ड्राईव रोड़ स्थित फास्ट फूड की दुकान का दिनांक 23-24/01/2021 की रात्रि दुकान का ताला तोड़कर दुकान अंदर रखे दो नग गैस सेलेण्डर, आईस बाक्स, तीन कडाही लोहे की (जुमला कीमती 8,400 रूपये) चोरी किया गया था । चोरी की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में क्रमश: अप.क्र. 55/21 धारा 461 IPC एवं 57/2021 धारा 457, 380 IPC पंजीबद्ध कर किया गया है ।

घटना के बाद से थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह एवं थाने के विवेचकों द्वारा अपने-अपने मुखबिर लगाकर माल मशरूका की पतासाजी की जा रही थी, चोरी में अम्बेडकरनगर के एक युवक की संलिप्तता के इनपुट भी मिल चुके थे किन्तु आरोपियों को पूरी माल के साथ पकड़ना था इसलिए बदमाशों पर स्टाफ द्वारा बाहरी तौर पर निगाह रखकर उनकी गतिविधियां देखी जा रही थी और आज उन्हें हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर उनके मेमोरेडंम पर चोरी की समस्त मशरूका फ्रीज, स्टेप्लाईजर, दो नग गैस सेलेण्डर, आईस बाक्स, तीन कडाही लोहे जुमला कीमती 18,000 रूपये, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की छड़ एवं माल को परिवहन में प्रयुक्त ऑटो CG 13 UB- 2263, आरोपी 1- मनीष दास महंत पिता धनीराम महंत 19 साल जेलपारा जाटवर वकील के घर के सामने जूटमिल 2- अशोक केंवट पिता सीताराम केंवट 27 साल कोष्टापारा थाना कोतवाली 3 – बलदेव दास पिता महेत्तर दास 20 साल अम्बेडकर आवास आईटीआई कालोनी चक्रधरनगर रायगढ़ से बरामद किया गया है । आरोपी बलदेव दास पूर्व में भी चोरी मामले में पकड़ा गया था । आरोपी बलदेव का पिता ऑटो किराये पर लेकर चलाया करता था, रात्रि में बलदेव अपने साथियों के साथ शहर में घूमा करता था । आरोपियों को चोरी व नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में टी.आई. अभिनवकांत सिंह एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।