रायगढ़। थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत शिव कानन कालोनी बोईरदादर में रहने वाले विजय प्रसाद वर्मा द्वारा उसके पड़ोसी रजनीश सिंह द्वारा गेम खेलने के लिये मोबाइल मांगकर उनके मोबाइल से किसी अन्य खाते में 9,39,246 रूपये धोखाधड़ी कर ट्रांसफर किये जाने की लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता बताये कि लोक स्वास्थ्य अभियात्रिकी ( पीएचई ) में टाईम कीपर के पद से मई 2017 को सेवानिवृत्त हुये हैं । छोटा पुत्र जिन्दल पावर प्लांट में सुबह से ड्यूटी पर चला जाता है । इस दरमियान ये घर पर अकेले रहते हैं । इसी समय पड़ोस में रहने वाला रजनीश सिंह घर में आना जाना करता था । रजनीश परिवार से घुलमिल गया था । रजनीश अक्सर गेम खेलने के लिये मोबाइल मांगता था । जब बैंक खाते से 9,39,246 रू दिनांक 13.11.2020 से दिनांक 14.01.2021 के बीच किसी बैंक खाता में ट्रान्सफर कर लिया गया। तब चेक कराने पर जानकारी मिल रही है कि रजनीश द्वारा ही धोखाधड़ी कर बिना जानकारी के रुपए ट्रांसफर किया है । शिकायत के बाद से रजनीश सिंह फरार है । विजय वर्मा के आवेदन पर आरोपी रजनीश वर्मा के विरूद्ध धारा 420 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । चक्रधरनगर पुलिस रजनीश सिंह की पतासाजी के लिये मुखबिर लगाया गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया