● *केडार थाना में पोते पर हत्या का जुर्म दर्ज, गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर*….
रायगढ़। थाना केड़ार अन्तर्गत ग्राम सहसपानी में निवासी श्यामलाल संवरा (90 वर्ष) की उसके पोते डालकुमार संवरा (30 वर्ष) द्वारा मामूली झगड़ा विवाद में हाथ-मुक्कों से मारपीट कर हत्या कर दिया, आरोपी को केडार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 27.01.2021 को ग्राम सहसपानी में गांव के लोग छेरछेरा त्यौहार मना रहा थे, गांव के श्यामलाल संवरा और उसका पोता डालकुमार त्यौहार में शराब पीये हुये थे । दोपहर में डालकुमार उसकी पत्नी को लडाई झगडा कर रहा था जिसे उसका दादा श्यामलाल मारपीट करने से मना किया तो डालकुमार उसके श्यामलाल संवरा को हाथ मुक्का, लात एवं ईटा के टुकडा से मारपीट किया जिससे श्यामलाल संवरा के कोहनी, पीठ, कमर, भुजा एवं कंधा के पास चोट आया । झगड़ा-मारपीट को सुनकर डालकुमार का भाई नंद कुमार संवारा और कुछ लोग उनके घर पर आये । आंगन में श्यामलाल पडा हुआ था हिला डुलाकर देखे तो श्याललाल की सांसे नही चल रही थी, फौत हो चुका था । मृतक के परिजन ग्राम कोटवार के साथ थाना केडार जाकर इसकी सूचना दिये । थाना प्रभारी केडार उप निरीक्षक झामलाल मार्को अपने स्टाफ के साथ ग्राम सहसपानी पहुंचे । शव का निरीक्षण कर पंचानामा कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये रवाना किये तथा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाये । घटना के संबंध में दिनांक 27.01.21 को आरोपी *डालकुमार संवारा पिता भगाऊ संवारा उम्र 30 वर्ष निवासी सहसपानी थाना केडार* के विरूद्ध अप.क्र. 07/2021 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.23भाजपा संगठन जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी
छत्तीसगढ़2025.07.23बिलासपुर मंडल के 8 स्थानों अंबिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर, मुंगेली बैकुंठपुर और सूरजपुर पर उपलब्ध है नॉन-रेल हेड व डाकघर में रेल आरक्षण की सुविधा
Uncategorized2025.07.23ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे, विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प
Uncategorized2025.07.23छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी लेडीज़ क्लब का ‘‘सावन उत्सव‘‘ संपन्न सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती पी. भारती को