रांची (सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज)
लातेहार के चंदवा में रेल कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सली हमला, दर्जनों वाहनों को फूंका
लातेहार के गुंजराई गांव में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. इस दौरान काम कर रहे दो इंजीनियर को बंधक बनाया. वहीं, साइट में खड़े दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
पतरातू से सोननगर तक बन रहे थर्ड रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन साइट पर लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजराई गांव के नजदीक नक्सलियों ने मंगलवार (21 नवंबर, 2022) की शाम बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उक्त निर्माण कार्य RBNL कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. कांट्रेक्टर TTEOPL के 188 नंबर ब्रिज (डगडगी पुल साइट) पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान यहां काम कर रहे दो कर्मियों को नक्सलियों द्वारा बंधक बनाने की सूचना मिली. साथ ही नक्सलियों ने दर्जनों वाहन एवं उपकरण को आग के हवाले कर दिया. नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. इस आगजनी में करीब 15 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.
एक माह पहले भी हुआ था हमला
मालूम हो कि नक्सलियों ने पिछले 21 अक्टूबर को थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य कर रही KEC के माल्हन कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने हमला किया था. इसमें तीन कर्मियों को गोली लगी थी. बता दें कि इन दिनों नक्सलियों का दबदबा लगातार क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर