एसडीओपी सरायपाली ने किया मामले का खुलासा
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
महासमुन्द– महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक में बलौदा पुलिस चौकी अंतर्गत टेंगनापाली में हुए एक जघन्य हत्या के मामले में एक आरोपी को उड़ीसा के पाईकमाल से गिरफ्तार किया गया है , महज 23 सौ रुपए के लिए आरोपी ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी थी, सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए इस मामले की खुलासा किया है। जगन्य हत्या की घटना 23 जनवरी को हुई थी घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को रंजन कुमार नामक व्यक्ति द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनी शाखा सरायपाली के कर्मचारी शमशेर अली के गुम होने की सूचना पुलिस चौकी बलौदा में दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर पुलिस पता तलाश कर रही थी इसी बीच कसडोल के पास एक व्यक्ति कलास होने की सूचना मिली जिसके तस्दीक करने पर शमशीर अली की लाश होना पाया गया मामले की जांच शुरू की गई तथा इस दौरान पाया गया कि गजाधर साहू पिता प्रहलाद साहू द्वारा पैसा वसूली को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या कर दिया था और घटनास्थल से फरार हो गया था जिस पर भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था इस बीच पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीमावर्ती उड़ीसा राज्य में पाईकमाल में दबिश दी गई जहां आरोपी एक ढाबा में कार्य करते हुए पाया गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उसके द्वारा हत्या किया जाना कबूल किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है इस पूरे मामले में सरायपाली थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव चौकी प्रभारी बलौदा जितेंद्र विजयवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही । पूरे घटनाक्रम का खुलासा आज sdop विकास पाटले ने एक प्रेसवार्ता में की है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31ईंधन अधिभार में कमी आने से इस महीने कम बिजली बिल देंगे उपभोक्ता*
Uncategorized2025.07.31तुलसी का “राम आचरण इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम” बनाता है-राम प्रसाद शुक्ल* (*तुलसीदास जयंती पर भव्य आयोजन)*
Uncategorized2025.07.31उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त*
Uncategorized2025.07.31गुम पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार* ● *मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से थाना सरिया के हत्या के मामले में जेल में बंद*