बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सहारा जमाकर्ता कार्यकर्ता मंच और बिलासा नागरिक मंच के बैनर तले रैली निकालकर मंगलवार को जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंपा गया। गौरतलब है कि सहारा कंपनी द्वारा जिले में लगभग 5000 लोगों से 200 करोड़ रुपए की राशि जमा करा ली गई है और जमा अवधि पूर्ण होने के बाद भी यह राशि लोगों को वापस नहीं की जा रही है।

इसी के विरोध में जमाकर्ता और कार्यकर्ता मंच ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई रैली में लगभग 2000 जमा करता शामिल हुए और सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस रैली में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व महापौर विनोद सोनी, पूर्व महापौर किशोर राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में जिले के नागरिक शामिल हुए।कोटा से आए जमाकर्ता मंच के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार आर डी गुप्ता ने कहा कि इस मामले में प्रशासन को त्वरित निर्णय लेना चाहिए ताकि जमा कर्ताओं को उनके हक का पैसा वापस दिलाया जा सके। जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने बताया कि सहारा कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर जमा कर्ताओं से दुर्व्यवहार किया जाता है जिसका जमकर विरोध किया जाएगा। बहरहाल जिला प्रशासन और राज्य सरकार इस मामले में क्या निर्णय लेती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*