बिलासपुर-(वायरलेस न्यूज) कल कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या करके आरोपी फरार हो गए थे

उस पर एक बड़ा अपडेट पुलिस को हाथ लगी है हत्या में दो कारों का स्तेमाल हुआ था इसमें एक नीले रंग की कार हत्यारों ने घटना को अंजाम देते हुए कोटा रोड के 13 वे कि. मि . चोरभट्टी ग्राम से पूर्व पोड़ी ग्राम से पहले नहर के पास नीले रंग की कार लावारिस हालत में ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंच तफ्तीश चालू कर दी है।

,हत्या का कारण अभी तक पुलिस को हाथ नहीं लग पाया है, लेकिन जिस तरह से बीच चौराहे सकरी थाने की सामने संजू त्रिपाठी को गोली मारी गई ।सकरी बाई पास में सकरी चौक पर ओवर ब्रिज के नीचे ब्रेकर में जैसे ही कार पहुंची दो कार में आये हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वे एक लम्बी व एक स्विफ्ट में सवार होकर आए थे, घटना स्थल पर कुछ दुकानदारों से पुछताश की जा रही है। तथा उनकी गाड़ी के नम्बर प्लेट में मिट्टी लगी हुई थी। कल हुई घटना को लेकर विपक्षी दलों को तेवर काफी तीखे हो गए है ,लगातार बिलासपुर में बढ़ते अपराधिक घटनाओ को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठ रही है।