*श्री अग्रसेन सेवा संघ ने दी रोशनलाल अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि*

*संस्था द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो में लगातार मिलता रहा मार्गदर्शन और सहियोग*

रायगढ़ 3 फरवरी : पूर्व विधायक और रायगढ़ अग्रसमाज के वरिष्ठ सदस्य रोशनलाल अग्रवाल जी का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान दुःखद निधन हो गया।उनके आकस्मिक निधन से पूरे रायगढ़ के अग्रवाल समाज मे शोक व्याप्त है।अग्रसमाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।संस्था के अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया ने कहा कि श्री अग्रसेन सेवा संघ द्वारा किये जारहे सामाजिक कार्यो में रोशनलाल जी का हमेशा मार्गदर्शन और सहियोग उनको मिलता रहा।उन्होंने कहा कि चांदमारी स्थित कायाघाट मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार,निकले महादेव मंदिर में कर्मकांड स्थल का विस्तार का प्रस्ताव स्व.रोशनलाल जी ने ही दिया था एवं इन सभी कार्यो में संस्था को उनका भरपूर सहियोग भी मिला।रायगढ के उद्यानों में ओपन मल्टीजिम लगवाने में भी उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही जयसिंग तालाब में ओपन मल्टीजिम के लिए उन्होंने ही जिंदल प्रबंधन से बात की और वहा ओपन जिम लगा।
संस्था के सदस्य प्रकाश निगानिया ने बताया कि श्री अग्रसेन सेवा संघ ने पोरथ में सर्वसुविधा युक्त अस्थि विसर्जन केंद्र का निर्माण कराया था पोरथ का रास्ता सही नही होने के कारण वहाँ जाने में दिक्कत होती थी। स्व.रोशनलाल जी के ही प्रयासों से वहाँ कंक्रीट सड़क बनी साथ ही राज्य शासन से पोरथ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाया था।उनका प्रत्येक कार्य और सोच सर्वसमाज के हितार्थ ही होती था।उनके प्रस्ताव या सुझाव द्वारा श्री अग्रसेन सेवा संघ के कार्यो का लाभ नगर के सर्वसमाज को मिल रहा है।श्री अग्रसेन सेवा संघ के सभी सदस्यों ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief