समाज सेवा में आने वाली समस्याये और उनका समाधान

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी के कुलपति के नेतृत्व में न्यायधानी की समाज सेवी संस्थाओं को एक विशाल मंच दे विश्व विद्यालय के सुव्यस्थित सभागार में सादर आमंत्रित किया गया – जिसमे उपस्थित भिन्न भिन्न संस्थाओ के सदस्यों और प्रमुखों ने अपने अपने कार्य और विचार तथा भविष्य की योजनाएं उनमें आने वाली समस्याएं और समाधान इक दूसरे से साझा किए इस अवसर पर सेवा एक नई पहल की और से माधव मुजुमदार , रेखा आहूजा , राजेश खरे व सतराम जेठमलानी ने अपने विचार रखे इस पर अध्यक्षीय आसंदी से अपने प्रेरक उद्बोधन में कुलपति ने विश्व विद्यालय से मिल सामुहिक कार्य करने का आव्हान किया इस वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर प्रतिभा मिश्रा ने सभी संस्था प्रमुखों , सहयोगी व्याख्याता तथा विद्यालयीन स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया।