दिनेश दीक्षित गुरुजी का निधन दोपहर एक बजे निकलेगी अंतिम यात्रा / दुखद समाचार ।

/ रायगढ। बैकुंठपुर निवासी प्रतिष्ठ नागरिक श्री दिनेश दीक्षित (गुरुजी ) का 81 वर्ष की उम्र में आज सुबह 4 बजे देहावसान हो गया है। उनके निधन की खबर से रायगढ और बैकुंठपुर मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है । उनकी अंतिम यात्रा आज 01 जनवरी 2023, रविवार की दोपहर 1 बजे गौशाला के पीछे बैकुंठपुर स्थित उनके निवास स्थान से कयाघाट मुक्तिधाम के लिये निकलेगी। गुरुजी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर बैकुंठधाम चले गए। उनकी एक पुत्री श्रीमती नीरजा पाण्डेय है। विदित हो कि दिनेश दीक्षित (गुरुजी) रायगढ़ के बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नेता मंजूल दीक्षित, नीरज दीक्षित एवं रवि दीक्षित के चाचाश्री हैं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief