गायत्री शक्तिपीठ खरसिया पर नया साल एवँ शपथ ग्रहण
खरसिया (वायरलेस न्यूज) – धर्मनगरी में गायत्री शक्तिपीठ खरसिया पर नया साल मां गायत्री मां दुर्गा मां लक्ष्मी के सानिध्य में बृजमोहन डनसेना द्वारा आए भक्तों को वैदिक मन्त्रोंचार संगीतमय महा दीप यझ के साथ बड़े धुम धाम से मनाया गया एवं आए भक्तों पर गुलाब फुलों से स्वागत एवं वर्षा की गई माताओं से प्रार्थना करते हुए जिस प्रकार फुल खिला है उसी प्रकार नया साल 2023 सभी जीवन फुलों की तरह खीला रहे सुख शांति समृद्धि वेभबव की कामना की गई गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील सुल्तानिया द्वारा अपने माता पिता स्मृति में प्रखर शिखर प्रज्ञा का भव्य निर्माण कार्य कराया गया है छत्तीसगढ़ में आज पहरा होगा पः श्री राम शर्मा आचार्य माता भगवती देवी शर्मा की प्रतिमा जयपुर से बनकर आई है इन सभी का उद्घाटन 5 फरवरी 2023 को शान्ति कुन्ज हरिद्वार से विशेष रूप से आदरणीय भाई श्री डाक्टर चिन्मय पण्ड्याजी के द्वारा सम्पन्न होना है ईसी उपरांत 18 ट्रस्टी को माताओं के समक्ष शपथग्रहण कराया गया जिसने सुनील सुल्तानिया, राजेश धन्शु, मनोज गोयल, विवेक कबुलपुरिया, धनश्याम लोहा वाला, अमित बंशल,आलोक अग्रवाल, राकेश गर्ग, संजय अग्रवाल,प्रभात लाट ,सुनील शर्मा (नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि),संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल ,संजय गोयल, विमल गर्ग,अनिल अग्रवाल बडतुगा, अंकित बंशल, विकास अग्रवाल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री उप प्रबंध पवनअग्रवाल,
जयप्रकाश,राकेश गायत्री, श्रीमती बिमला देवी, श्रीमती कोशल्या देवी एवँ सभी गायत्री परिवार के साधक तन मन धन से लगे हुए थे इसी दरमियान ट्रस्टी डाक्टर रमेश चन्द्र अग्रवाल का जन्म दिन बड़े धुम धाम से वैदिक मन्त्रोंचार के साथ मनाया गया। तथा शान्ति पाठ उपरांत अमृत रूपी प्रसाद दिया गया।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी